रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

शहर में निर्मित शार्ट मू्वी का 7 दिसंबर को खजुराहो में प्रर्दशन

इटारसी। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में अध्ययनरत शहर की रंगमंच कलाकार अनमोल राठौर द्वारा निर्देशित स्वच्छता का संदेश देने वाली शॉर्ट मूवी ‘एक पहल स्वच्छता की ओर’ का प्रर्दशन 7 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल खुजराहो में होने जा रहा है जिससे इटारसी रंगमंच के कलाकारों में भारी हर्ष की लहर है।

5 दिसंबर 2022 से 11 दिसंबर 2022 तक खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आयोजन किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने जा रही शॉर्ट मूवी में इटारसी के कलाकारों ने अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बताया कि इटारसी की उभरती रंगमंच कलाकार अनमोल राठौर द्वारा निर्देशित शार्ट मू्वी का अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन होना शहर एवं जिले वा प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इटारसी रंगमंच के तत्वावधान में विगत में मंचित समर यात्रा नाटक में अनमोल राठौर की 80 वर्षीय नौहरी काकी के रूप में निभाई गई भूमिका की वाराणसी, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, सिवनी मालवा, डोलरिया आदि के दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की थी ।

नगर पालिका परिषद इटारसी ने भी शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने वाली शार्ट मूवी की निर्देशिका अनमोल राठौर एवं कलाकारों को सम्मानित किया था। अनमोल राठौर की उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं इटारसी रंगमंच के सदस्यों बीके पटेल, नीरज सिंह चौहान, डॉ दिनेश प्रजापति, कर्मवीर सिंह राजपूत, प्रियंक नागर, राजकुमार दुबे, श्रीमती स्नेहलता पटेल, जगदीश पटेल, विनय चौरे, भगवानदास बेधड़क, पंकज पटेल, सुषमा परमहंस, आयुषी चौरे, हर्षिता चौरे, अंजलि चौरे, मनोज परसाई, नर्मदा प्रसाद हरियाले, जगदीश पटेल ने बधाई दी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News