रोमांचक मुकाबले में श्री पशुपतिनाथ बुल्स ने जीता पहला आईपीएल

रोमांचक मुकाबले में श्री पशुपतिनाथ बुल्स ने जीता पहला आईपीएल

– स्वराज बॉयज को 19 रन के स्कोर से दी मात

इटारसी। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के मैदान पर इटारसी प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला श्री पशुपतिनाथ बुल्स ने जीता। कम स्कोरिंग मैच में टीम ने स्वराज बॉयज टीम को 19 रन से शिकस्त दी। फाइनल मैच दस-दस ओवर्स का खेला गया।

स्वराज बॉयज के कप्तान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्री पशुपतिनाथ बुल्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 72 रन का स्कोर बनाया। कप्तान प्रदीप तोमर ने 27 रन बनाए।

फायनल जीतने के इरादे से मैदान में उतरे स्वराज बॉयज के बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल सके और पूरी टीम 53 रनों पर आल आउट हो गई। इस तरह पशुपतिनाथ बुल्स ने मुकाबले को 19 रनों से जीतकर आईपीएल-2023 का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। मैच में 5 विकेट लेने वाले युवा गेंदबाज  देव  को मैन आफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा, पार्षद श्रीमती वंदना ओझा, श्रीमती सीमा भदौरिया, राहुल प्रधान, धर्मदास मिहानी, रवि जैसवाल, लखन बैस, योगेश त्रिवेदी, बंटी लाम्बा, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, लाली सलूजा, पारस जैन, एसपीएस जग्गी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल मौजूद रहे।

आयोजन समिति ने इस मौके पर टीमों के मालिकों का सम्मान किया। इनमें नीलेश मालपानी, कान्हा मालपानी, आयुष मालपानी, सत्यम अग्रवाल, केएन एग्री ग्रुप, सतीश सांवरिया, शिरीष कोठारी, प्रशांत जैन, रोहित वाबेजा, पंकज गोयल, मो.यूनिस सिद्दीकी, जाफर सिद्दीकी, सर्वप्रीत सिंघ भाटिया, सम्राट तिवारी, सन्नी छाबड़ा, हनी छाबड़ा, संदेश अग्रवाल, मेहरबान सिंह और रोहित रैकवार शामिल रहे।

आयोजन समिति के संयोजक जितेन्द्र ओझा, अध्यक्ष तरुण पोपली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी, अनिल मिहानी, सचिव अश्वनी मालवीय ने अतिथियों का स्वागत किया।

इससे पहले इटारसी प्रीमियर लीग का पहला सेमीफाइनल श्री पशुपतिनाथ बुल्स बनाम स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स के मध्य खेला गया। पशुपतिनाथ बुल्स के कप्तान प्रदीप तोमर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए।

देव ने 32 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वास्तिक गोल्ड फाइटर्स  की टीम मात्र 42 रन पर आल आउट हो गई। युवा गेंदबाज मो अलीशान खान ने 4 विकेट लिए। इस प्रकार पशुपतिनाथ बुल्स ने 35 रन से मैच जीतकर फायनल मुकाबले में पहुंचने का गौरव हासिल।  मैन आफ द मैच देव (32 रन व 3 विकेट) को चुना गया।

दूसरा सेमीफाइनल भाटिया टायटंस व स्वराज बायस की टीमों के बीच खेला गया। स्वराज के कप्तान हनी पटैल ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बैटिंग का आमंत्रण दिया। भाटिया टायटंस ने निर्धारित 8 ओवर में 76 रन का स्कोर खड़ा किया। युवा खिलाड़ी गुरुचरण सिंह  ने 29 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वराज बॉयज ने 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया एवं प्रतियोगिता के फायनल में स्थान बनाया। मैन आफ द मैच का अवार्ड रुद्राक्ष दीवान (3 विकेट) को दिया गया। अब आया वह मैच जिसका सभी को इंतजार था। फायनल मैच के अम्पायर मनीष सेतपलानी एवं विवेक दुबे, स्कोरर राहुल वैष्णव शोएब खान स्कोर शीट पर रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!