अब 20 जून से लगेंगे स्कूल, गर्मी को देखते हुए आये आदेश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के नये आदेश के अनुसार अब स्कूल 20 जून से प्रारंभ होंगे। गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

मप्र स्कूल शिक्षा विभाग के नये आदेश में कहा है कि पूर्व में 13 अप्रैल से 15 जून तक विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए राज्य शासन ने आदेश में आंशिक संशोधन कर प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 19 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है, कक्षाएं 20 जून से प्रारंभ होंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!