नर्मदापुरम। नर्मदा मिशन अंतर्गत चल रही समग्र सद्गुरु श्री दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा का होली पर नर्मदापुरम में विश्राम रहा। यहां जमात के लगभग पांच सैंकड़ा परिक्रमावासियों के साथ ही उनके सैंकड़ों अनुयायियों ने होली पर्व मनाया और दादा कुटी परिसर में जमकर रंग-गुलाल उड़ा। होली पर्व के एक दिन पूर्व पूर्णिमा की शाम को दादा गुरु की जमात नर्मदा नगरी में पहुंची थी। उनके अनुयायियों व नगरवासियों ने बाबई रोड से समेरिटर्न चौराहा, पटवारी कॉलोनी, पुलिस लाइन, मीनाक्षी चौक, रामजी बाबा, सतरस्ता, बालागंज मार्ग पर सहित लगभग 40 स्थानों उनका आत्मीय स्वागत किया।

श्री दादाकुटी में यात्रा का स्वागत दिव्य और भव्य वातावरण में हुआ। यात्रा का दो दिवसीय विश्राम दादाकुटी में रहा, साथ ही यहां दो दिन मां नर्मदा जी की आरती, दादागुरु का धर्मसंवाद, भजन संध्या व, होलिका दहन का आयोजन किया गया। आयोजन में शामिल होने जबलपुर, छिंदवाड़ा, बुदनी, सलकनपुर, हरदा, सिवनी, इटारसी, भोपाल, अमरावती नागपुर, सूरत, पूना, दिल्ली आदि स्थानों से गुरु परिवार के सदस्य दादाकुटी पहुंचे थे। 25 मार्च को दादागुरु के सानिध्य में गुरु परिवार तथा धर्मप्रेमियों का अविस्मरणीय होली मिलन समारोह दादाकुटी में हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन ने नगरवासियों ने दादागुरु का दर्शनलाभ प्राप्त किया। 26 मार्च की सुबह यात्रा ने अपने अगले पड़ाव आंवलीघाट के लिए प्रस्थान किया।