श्री मीना ने शाखा अध्यक्ष के रूप में पदभार किया ग्रहण

श्री मीना ने शाखा अध्यक्ष के रूप में पदभार किया ग्रहण

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) टीआरएस/टीआरडी शाखा में हेडक्वॉर्टर मेम्बर भगवती वर्मा (Headquarters Member Bhagwati Verma) की उपस्थिति में सीनियर सेक्शन इंजीनियर भागीरथ मीना (Senior Section Engineer Bhagirath Meena) ने शाखा अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इनके साथ-साथ 50 से अधिक विधुत लोको शेड के कर्मचारियों ने मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर शाखा सचिव कुन्दन अगलावे (Branch Secretary Kundan Agalwe) ने मजदूर संघ (labor union) की कार्यशैली से अवगत कराया कि मजदूर संघ एक परिवार की तरह संगठन है जिसमे सभी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं और संघ को मजबूत बनाते हैं। भगवती वर्मा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ हो ऐसा आज प्रतीत हो रहा है। हम आपको यकीन दिलाते हैं, मजदूर हित के लिए संगठन सदैव आपके साथ हैं।

इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष भागीरथ मीना ने उपस्थित समस्त संघ पदाधिकारियों को यकीन दिलाया कि जिस प्रकार आज जो सदस्य संघ को ज्वाइन करने आये हैं, मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि हम सब मिलकर संघ को मजबूत बनाएंगे और कर्मचारियों के हित में हर सम्भव प्रयास करेंगे और एकता का परिचय देंगे।

इन लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

एसएसई नरेंद्र जोरवार, जू.ई मयूर मालवीय,जू.ई अर्पित पुरोहित, सुदीप्ता चक्रवर्ती, प्रेम सिंह, खिल्लीराम मीना, रमेश मीना, उदय मीना, महेंद्र मीना, विक्रम मीना, राम नरेश मीना, गणेश चौधरी, चंद्र प्रकाश मीना, हरि मोहन भैरवा, आलोक खरे, बनवारी मीना, दिनेश मीना, शंभू दयाल मीना, जितेंद्र मीना, मुकेश मीना, फौजी राम बैरवा, रामजीलाल मीना, सुमेर सिंह मीना, रजनीश मीना, धनराज मीना, लल्लूराम मीना, हेमंत सैनी, भीम सिंह, संजय मीना, अक्षय कुमार मीना, भवानी सिंह मीना, धनराज मीना,मुकेश मीना रंजीत, कमलेश, पवन मेहरा, समेत 20 से अधिक और कर्मचारियों रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश सूर्यवंशी, आरके श्रीवास्तव, योगेश चौरे, मिलन गुप्ता, राजेश गौर, पुरुषोत्तम सैनी, मिथिलेश मौर्य, शंकर राव, कारे सिंह, महेंद्र पवार, संतोष सिंह, पातीराम, भूषण कनौजिया, अमित सोनिया, मनीष उमरिया, जीतेंद्र ठाकुर, यशवंत सोलंकी, अनिल गुप्ता, अशोक मीना, रमाकांत शर्मा, रामबाबू शर्मा, गुरपाल सिंह, विवेक शील, जन्मेजय यादव, राहुल राणा, विवेक यादव, समेत 30 अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!