दलित छात्र की मौत से नाराजी, केसला के लोगों ने दिया ज्ञापन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। केसला ब्लाक (Keshla Block) के दलित समुदाय और अन्य लोगों ने थाना प्रभारी केसला गौरव सिंह बुंदेला (Police station in-charge Kesla Gaurav Singh Bundela) को ज्ञापन देकर राजस्थान के जालौर जिले में एक स्कूल शिक्षक की पिटाई से हुई बच्चे की मौत पर नाराजी जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान (Rajashthan) के जालौर जिले के सुराणा गांव के सरस्वती स्कूल (Saraswati School) के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक दलित छात्र 9 वर्षीय इन्द्र मेघवाल (indra meghwal) की शिक्षक छैलसिंह ने इतनी पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई। केसला के लोगों ने पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

इस अवसर पर शैलेन्द्र खंडेलवार, सुनील ब्रह्मवंशी, इकबाल खान, उमेश इरपाचे, रज्जन आरसे सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!