इटारसी। सोमवार को युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) इटारसी ने 6 वे वर्ष में श्री निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए ग्राम निमसाडिय़ा, ग्राम डोलरिया एवं नर्मदापुरम में सामाजिक छात्र- छात्राओं के फॉर्म भरना शुरू किये हैं।
संगठन अध्यक्ष राकेश रायकवार ने बताया कि एमपी बोर्ड या सीबीएसई परीक्षा परिणाम में कक्षा 5 वी, 8 वी,10 वी कक्षा,12 वी में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले सामाजिक छात्र छात्राओं को एवं इस वर्ष किसी भी खेल में स्टेट, नेशनल खेलने वाले सामाजिक खिलाडिय़ों को जुलाई में आयोजित श्री निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रमाणपत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी समाज के वरिष्ठ सदस्य मोहन रैकवार ने दी है।