इटारसी। महाराष्ट्र मंडल इटारसी के तत्वावधान में 22 गुड़ी पड़वा से 30 मार्च रामनवमी तक श्रीराम जन्मोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन श्रीराम रक्षा स्त्रोत पठन उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पठन तथा आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
महाराष्ट्र मंडल के सचिव गजानन बोरीकर ने सभी मराठी भाषी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे मराठी प्राथमिक शाला आठवी लाइन में होने वाले इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों।