इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक परिसर में बड़ी एलइडी पर अयोध्या जी में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण श्रद्धालु देख सकेंगे। विधायक एवं द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के निर्देश पर नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा बड़ी एलईडी लगाई जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। 22 जनवरी को दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में रहेंगे एवं अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के विशाल मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। डॉ शर्मा ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर में सीधा प्रसारण देखने अवश्य पधारें। मंदिर समिति द्वारा पर्याप्त बैठक व्यवस्था की जाएगी।