सिडनाज के आखिरी गाने का नाम अधूरा से हुआ हैबिट

Post by: Poonam Soni

मनोरंजन। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने का नाम एक बाद फिर बदला गया है।यह गाना अधूरा से अब हैबिट कर दिया। सिद्धार्थ के निधन के कुछ समय पहले ही म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की गई थी। 17 अक्टूबर को, श्रेया घोषाल, जिन्होंने अर्को प्रावो मुखर्जी द्वारा लिखा गया यह सॉन्ग गाया था, ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग का फस्र्ट लुक पोस्टर साझा किया।

हैबिट होगा सिद्धार्थ के आखिरी सॉन्ग का टाइटल
सिद्धार्थ और शहनाज के गाने का टाइटल सबसे पहले हैबिट रखा गया था। लेकिन सिद्धार्थ के निधन के बाद मेकर्स ने एक्टर की याद में गाने का टाइटल बदलकर अधूरा कर दिया था। लेकिन गाने का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद सिडनाज के फैंस ने एक्टर के सॉन्ग का नाम वही रखने की अपील की, जो सिद्धार्थ के सामने रखा गया था। सिद्धार्थ के लिए उनके फैन्स की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर गाने का टाइटल अधूरा से बदलकर हैबिट कर दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!