दीदी हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है, नारे के साथ दो हजार आदिवासी पहुंचे केसला थाना

Post by: Rohit Nage

रीतेश राठौर केसला/इटारसी। केसला ब्लॉक के एक गांव में अबोध बालिका से दुष्कर्म और उसकी हत्या के बाद आदिवासी समाज गुस्से में है। कल समाज के युवाओं ने दुष्कर्मी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द उसे कड़ी सजा देने की मांग का ज्ञापन एसडीएम इटारसी को दिया था।

आज करीब दो हजार की संख्या में आदिवासी महिला, पुरुष, बच्चे ब्लाक के अनेक गांवा से केसला पहुंचे और उनकी केवल एक ही मांग थी कि दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी दी जाए। पुलिस ने सभी को आश्वस्त किया है कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि उसे सख्त से सख्त सजा मिले।


मंगलवार की दोपहर में सुखतवा और आसपास के ग्रामीण अंचलों से करीब दो हजार आदिवासी महिला, पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे हाथ में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए नेशनल हाईवे 46 के किनारे कतारबद्ध होकर केसला थाने तक आये। सभी की जुबां पर हत्यारे को फांसी दो का नारा था तो वे दुष्कर्मी का शिकार हुई बच्ची से क्षमा भी मांग रहे थे। उनका नारा था, दीदी हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है। आदिवासियों ने केसला थाना परिसर में काफी देर तक नारेबाजी की। ये सभी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लेकर आये थे, जो थाना प्रभारी को देना चाह रहे थे।
थाना प्रभारी गये थे जांच में
जिस वक्त आदिवासी नारेबाजी करते हुए थाना परिसर पहुंचे थे, तब थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला घटना वाले गांव में ही गये थे। इसी मामले में बाल अधिकार आयोग की टीम आयी थी, और उनके साथ ही थाना प्रभारी गये थे। बाल अधिकार आयोग की टीम ने भी पीडि़त परिवार से मुलाकात की और घटना की विषय में जानकारी हासिल की। श्री बुंदेला ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले और इसके लिए विवेचना में काफी सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है, ताकि आरोपी को कहीं से भी बचने का रास्ता नहीं मिल सके।
ये बोले आंदोलनकारी…

  • हम करीब दो हजार लोगों के साथ थाने में ज्ञापन देने आये हैं। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में हमारी मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में यह मुकदमा चले और आरोपी को फांसी की सजा हो।
    तारा बरकड़े, पूर्व जिला पंचायत सदस्य
  • हम सभी ग्रामीण चाहते हैं कि अबोध बालिका के साथ गलत कार्य करने और उसकी हत्या करने वाले को ऐसी सजा मिले कि आगे से कोई ऐसा करने का विचार भी मन में न लाये।
    मनीषा नागवंशी, ग्रामीण युवती
  • हम चाहते हैं कि मामले में देरी न हो। पुलिस जल्द से जल्द अपनी कार्रवाई पूरी करके कोर्ट में मामला भेजे, कोर्ट में भी जल्दी सुनवाई की जाए और आरोपी को फांसी की सजा मिले।
    संध्या मस्कोले, ग्रामीण चौकीपुरा
  • इनका कहना है…
    हम काफी सावधानी और सतर्कता से विवेचना कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि इस तरह के अपराध करने वालों को फांसी की सजा हो, हम विवेचना कर जल्द से जल्द चालान पेश करेंगे, ताकि कोर्ट में जल्द सुनवाई प्रारंभ हो सके।
    गौरव सिंह बुंदेला, थाना प्रभारी केसला

Leave a Comment

error: Content is protected !!