न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) खत्म करने की मांग लेकर नारेबाजी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नयी पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) को समाप्त करने की मांग लेकर रेलवे कर्मचारियों ने विरोध का बिगुल बजाया है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियर (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (General Minister Mukesh Galav) के आह्वानपर यहां यूनियन ने इटारसी स्टेशन पर आपरेटिंग विभाग (Operating department) के सैंकड़ों पाइंट्समैन ने भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और 2004 के बाद भर्ती रेलवे कर्मचारियों को उनका हक दिलाने की मांग करते हुए युवाओं को जागरुक किया। यूनियन के महामंत्री प्रीतम तिवारी (Union General Secretary Pritam Tiwari) ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारियों और रेल कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम को समापत करने के लिए नारेबाजी की। इस अवसर पर गोलू मैना, विकास साहू, मोहित मुंडे, अनादि राम, रामकुमार, रोशन चौरे, धर्मेन्द्र, कमलेश, अमित, सोहनलाल सहित अनेक कर्मचारियों ने इस विरोध शंखनाद में सहभागिता निभायी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!