झांसी मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कुछ ट्रेनें परिवर्तित

Post by: Poonam Soni

भोपाल। रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत नानखास-मोठ-एरच रोड-परौना स्टेशनों के मध्य रेल लाइन (Rail Line) के दोहरीकरण हेतु 12 दिसंबर 2021 से 21 दिसंबर 2021 तक प्री नॉन तथा 22 दिसंबर 2021 को नॉन इंटरलॉकिंग (non interlocking) कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 दिसंबर 2021 को तथा गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 दिसंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

सीएसटी-भागलपुर-सीएसटी स्पेशल की अवधि बढ़ी
रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 01245/01246 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-भागलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल की परिचालन अवधि को तीन-तीन ट्रिप बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब गाड़ी संख्या 01245 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 20 दिसंबर 2021 से 03 जनवरी 2022 तक (तीन ट्रिप) प्रति सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर, 22.35 बजे इटारसी पहुंचेगी।, 22.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 21.25 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01246 भागलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 22 दिसंबर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक (तीन ट्रिप) प्रति बुधवार को भागलपुर स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.05 बजे इटारसी और 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!