सोनिया मीणा होशंगाबाद और नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बैतूल कलेक्टर

सोनिया मीणा होशंगाबाद और नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बैतूल कलेक्टर

  • – संदीप यादव जनसंपर्क के नये आयुक्त , सोनिया मीणा नर्मदापुरम की कलेक्टर

भोपाल/नर्मदापुरम । राज्य शासन (State Government) ने रविवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के दस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। पीएस राजस्व संदीप यादव (Sandeep Yadav) को जनसंपर्क विभाग (Public Relations Department) का दायित्व सौंपा है वहीं मौजूदा आयुक्त विवेक पोरवाल (Vivek Porwal) को यादव के स्थान पर पदस्थ किया गया है। जारी आदेश में उज्जैन (Ujjain), नर्मदापुरम (Narmadapuram) व बैतूल कलेक्टर (Betul Collector) भी बदले गए। गुना (Guna) में नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई। सोनिया मीणा (Sonia Meena) को नर्मदापुरम की नयी कलेक्टर नियुक्त किया है, तथा नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज सिंह (Neeraj Singh) अब मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन के कलेक्टर होंगे।

कड़क अधिकारी माना जाता है

नर्मदापुरम की नयी कलेक्टर सोनिया मीणा को कड़क अधिकारी माना जाता है। उन्होंने छतरपुर (Chhatarpur) में एसडीएम रहने के दौरान 2017 में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की थी। सोनिया मीना ने खनन माफिया अर्जुन पर कार्रवाई कर इलाके में हड़कंप मचा दिया था। इसके बाद खनन माफिया ने उन्हें धमकी देने लगे थे। फिर भी सोनिया मीना झुकी नहीं। उन्होंने धमकी के बाद शासन से सुरक्षा की मांग की थी। अब चर्चा है कि सोनिया मीणा के कलेक्टर बनने से अवैध रेत उत्खनन के मामले में कुख्यात नर्मदापुरम के खनन माफियाओं में चिंता की लकीरें हैं।

सूची इस प्रकार है..

विवेक पोरवाल, सचिव व आयुक्त जनसंपर्क से पीएस राजस्व, संदीप यादव पीएस राजस्व से सचिव, आयुक्त जनसंपर्क, नीरज कुमार सिंह कलेक्टर नर्मदापुरम से कलेक्टर उज्जैन, कुमार पुरुषोत्तम कलेक्टर उज्जैन से उपसचिव मंत्रालय, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एमडी बीज निगम से कलेक्टर बैतूल, अमनबीर सिंह बैंस कलेक्टर बैतूल से कलेक्टर गुना,सोनिया मीना संचालक आदिम जाति से कलेक्टर नर्मदापुरम, रोशन कुमार सिंह आयुक्त ननि उज्जैन से सीईओ स्मार्ट सिटी भोपाल,स्वपिनल जी वानखेड़े आयुक्त ननि जबलपुर से सह आयुक्त संस्थागत वित्त,प्रीति यादव अपर कलेक्टर उज्जैन से आयुक्त ननि जबलपुर।

इन्हें अतिरिक्त प्रभार

दीपाली रस्तोगी पीएस महिला एवं बाल विकास को पीएस सहकारिता विभाग, श्रीमन शुक्ला एमडी मार्कफेड को एमडी बीज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!