इटारसी से होकर गुजरेगी अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन

इटारसी से होकर गुजरेगी अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन

इटारसी। त्योहार के दौरान अचानक बढऩे वाली यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने रेलवे (Railway) स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाएगा। ये ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के इटारसी (Itarsi), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni) और सतना (Satna) से होकर गुजरेगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद (Ahmedabad-Samastipur-Ahmedabad) के मध्य 04-04 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 09 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक अहमदाबाद स्टेशन से दोपहर 15:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को इटारसी प्रात: 06:05 बजे, जबलपुर 09:30 बजे कटनी 11 बजे, सतना 12:45 बजे आकर समस्तीपुर स्टेशन तीसरे दिन शनिवार को भोर में 04 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 11 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक समस्तीपुर स्टेशन से प्रात: 08:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को मध्य रात्रि 00:15 बजे सतना स्टेशन, कटनी 02:20 बजे, जबलपुर 04 बजे, इटारसी 08:20 बजे आकर अहमदाबाद स्टेशन रात्रि 22:45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी, 02 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी वड़ोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!