नर्मदापुरम। एसपीएम को राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वोत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु वर्ष 2020 21 एवं 2021 22 दोनों वर्षों के लिए पुरस्कार मिला है।
गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग भारत सरकार द्वारा मध्य एवं पश्चिम द्वारा आयोजित राजभाषा सम्मेलन रायपुर में गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने एसपीएम को तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। राजभाषा शील्ड अशेष अविनाशी, संयुक्त महाप्रबंधक एवं प्रमाणपत्र देवेन्द्र तिवारी, प्रबंधक ने ग्रहण किया।
एसपीएमएन एवं एसपीएमसीआईएल के लिए यह एक अत्यंत गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है। विदित है कि एसपीएमएन अब तक दो बार प्रथम एवं दो बार तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।