खेल दिवस पर जीनियस प्लेनेट में खेल प्रतियोगिताएं करायी गईं

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Sports competitions were organized at Genius Planet on Sports Day.

इटारसी। 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर जीनियस प्लेनेट स्कूल इटारसी (Genius Planet School Itarsi,) में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। विद्यार्थियों लिए बैडमिंटन, कैरम, चैस, रस्साकशी टग, टेबल टेनिस, कराते, फुटबॉल आदि प्रतियोगिता हुईं।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न स्पोट्र्स ड्रेस पर आये। स्कूल संचालक मो. जाफर सिद्दीकी (Mo. Jafar Siddiqui) और मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui) ने प्राचार्य विशाल शुक्ला (Vishal Shukla) के साथ मेजर ध्यान चंद के चित्र पर पुष्प समर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

संचालक जाफर सिद्दीकी ने महान खिलाड़ी, ‘हॉकी के जादूगर’, ‘पद्म भूषण‘ मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand) की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की सभी खिलाडिय़ों और खेल प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा स्कूल पढ़ाई ने साथ साथ खेल के मैदान में भी बच्चों को अग्रणी बनाने में प्रयासरत है। मनीता सिद्दीकी के खेल दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद की प्रेरणादायी उपलब्धियों एवं उनके अद्वितीय कौशल ने भारत को वैश्विक खेल जगत में एक विशिष्ट स्थान दिलाया। मेजऱ सदैव हम सभी के दिलों में प्रेरणा पुंज बन कर आगे बढऩे का मार्गदर्शन देते रहेंगे।

प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी खिलाडिय़ों को अपनी खेल भावना के अपने खेल को निखारने की सलाह देते हुए कहा की मेजर ध्यानचंद खेल की दुनिया का चमकता सितारा रहे हैं, वे खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों के लिए चिरकालिक प्रेरणास्रोत हैं। संपूर्ण आयोजन में स्कूल के समस्त स्टॉफ के साथ स्पोट्र्स टीचर्स कृष्णा साहू और सावन भेरुआ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!