गंजाल नाका पर एसएसटी दल ने जब्त की लगभग 16 लाख नगद राशि

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 द्वारा गठित एसएसटी (SST Team) दल द्वारा 15 लाख 98 हजार 631 रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान जब्त की गई है। दल ने वाहन एमपी 47 सीए 4030 से हरदा (Harda) निवासी अब्दुल हमीद (Abdul Hameed) पिता अब्दुल लतीफ(Abdul Latif) तथा अनस खान (Anas Khan) पिता सलीम खान (Salim Khan) से राशि जब्त की गई है।

एसएसटी दल द्वारा स्थल पंचनामा बनाया गया है, तथा जब्त राशि जिला कोषालय नर्मदापुरम (District Treasury Narmadapuram) में जमा की गई। निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। एफएसटी प्रभारी अभिषेक गौरव, एसएसटी प्रभारी अमन चौहान, पटवारी पुष्पराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक गिरीश तिवारी तथा आरक्षक शैलेंद्र मानकर की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!