श्रीमद् भागवत कथा में गजेन्द्र मोक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई

इटारसी। आदर्श ग्राम जमानी में दुबे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत पंडित बृज मोहन तिवारी ने आज गजेंद्र मोक्ष एवं कृष्ण जन्म से संबंधित कथा सुनाई।

इसी दौरान उन्होंने महिमा के महत्व को बताते हुए गज और ग्रह की कथा सुनाई जो कि गजेंद्र मोक्ष के नाम से जानी जाती है। गजराज ने पशु होकर भी अंतिम क्षण में ईश्वर के नाम का स्मरण कर अपने पशु जीवन को सफल बनाया, हम तो फिर भी मनुष्य हैं।

सुर दुर्लभ मुनि ग्रंथन गावा बड़े भाग्य मानुष तन पावा, इस पर बड़े ही सुंदर ढंग से मानव जीवन पर व्याख्या की। कोरोना काल का उदाहरण देते हुए उन्होंने व्यासपीठ से कहा की ईश्वर के सिवाय एवं प्रभु के नाम के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।
तदुपरांत भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। सुंदर झांकी सजाकर एवं पारंपरिक रूप से दुबे परिवार द्वारा पितरों की स्मृति में भव्य आयोजन किया गया। इसी दौरान समस्त ग्राम वासियों को हर्षोल्लास की अनुभूति हुई एवं माखन मिश्री का दुबे परिवार द्वारा सभी भक्तों को वितरण किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!