बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एसटीआर की टीम ने अस्थायी डेरों पर और ग्रामीणों को दी वन्य प्राणी सुरक्षा की समझाईश

इटारसी। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति (L Krishnamurthy) के दिशा-निर्देशन, डीडी पूजा नागले (Pooja Nagle) के मार्गदर्शन एवं बोरी अभयारण्य (Bori Sanctuary) के अधीक्षक विनोद वर्मा (Vinod Verma) के नेतृत्व में डॉग हैंडलर पदम सिंह राजपूत (Dog Handler Padam Singh Rajput), सेवराम यूके (Sevram UK), वाहन चालक चरणजीत महुवार (Charanjit Mahuwar) व स्टाफ ने अस्थायी डेरों पर जाकर सर्चिंग की और जानकारी लेकर वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए समझाईश दी है।

टीम ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और सामान्य वन मंडल नर्मदपुरम के अन्तर्गत स्टॉफ के साथ रेल्वे स्टेशन बनखेड़ी, महुआखेड़ा चौकी, फतेपुर नदीपुरा, बरगोंदी में गांव वालों को समझाइश देकर जागरूक किया। रामपुर-पिपरिया रोड किनारे सागर जिले के राहतगढ़ बेरखेड़ी से मांगने वाले नोना समाज से आए अस्थाई डेरा पर डॉग स्क्वायड ने सर्चिंग कर जानकारी ली एवं वन्य प्राणी सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों महिलाएं एवं पुरुषों को समझाइश दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!