नर्मदापुरम। 3 दिसंबर को होने वाली विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की है। होटल एक्सप्रेस इलेवन में हुई बैठक में संपूर्ण नर्मदापुरम के कांग्रेस मतगणना अभिकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत पांडे गुड्डन, जिला संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी व फैजान उल हक, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुण गालर, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कमेटी, नर्मदापुरम के प्रवक्ता अमोल उपाध्याय ने बताया बैठक में कांग्रेस लीगल सेल के अधिवक्ता जबलपुर के अमित सिंह ने गणना कार्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। बैठक में ब्लॉक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक, नगर के कांग्रेस संगठन मंत्री उपस्थित रहे।