अवैध शराब विक्रेताओं को भट्टियां चढ़ाकर शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा

Post by: Poonam Soni

Updated on:

आबकारी की शराब माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही

होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह (District Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में आज आबकारी टीम ने होशंगाबाद शहर के बालागंज एवं ईदगाह क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी अमले में 50 से ज्यादा सदस्यों ने चार टीमें बनाकर क्षेत्र के संबंधित स्थलों पर सुबह -सुबह ही अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, विक्रय कार्यवाही को अंजाम दिया। बालागंज क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं को भट्टियां चढ़ाकर शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस दौरान कुल 5400 किलोग्राम महुआ लाहान एवं 275 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 (क) के तहत 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। होशंगाबाद शहर में कार्यवाही पश्चात आबकारी टीम द्वारा बाबई के कुचबंदिया मोहल्ले में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 1200 Kg महुआ लहान 80 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए इसके अलावा शराब बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्री जप्त कर कब्जे मे ली गई। महुआ लाहन के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 3,85,000/- रुपए है ।इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार (Excise Sub Inspector Suyash Faujdar), वासुदेवा चार्य त्रिपाठी राजेश साहू ,निलेश पवार, हेमंत चौकसे, आबकारी मुख्य आरक्षक विजय सिंह राजपूत (Excise chief constable Vijay Singh Rajput), रघुवीर प्रसाद निमोदा, रामदत्त शर्मा कृष्ण, कुमार चौरे ,सुंदर सिंह, आबकारी आरक्षक मनोज रघुवंशी राजेश गौर, धर्मेंद्र बारंगे मदन रघुवंशी नर्मदा प्रसाद मेहरा विकास लोखंडे कैलाश, अखंड व्रत इटारसी औद्योगिक क्षेत्र इटारसी- होशंगाबाद शहर मैं पदस्थ नगर सैनिकों का योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!