इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वाड टीम ने केसला ब्लाक के सुखतवा वन परिक्षेत्र के तहत कालाआखर सहित अन्य स्थानों पर गश्ती और चेकिंग की।
सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के दिशा निर्देशन, डीडी पूजा नागले के मार्गदर्शन एवं बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा के नेतृत्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वाड टीम ने डॉग टीना के साथ वन परिक्षेत्र चूरना, सुखतवा रेंज के रेल्वे स्टेशन कालाआखर, सुखतवा हाट बाजार, केसला डूब क्षेत्र डांडीवाड़ा नयापुरा, बरधा घाट, दौड़ी झुनकर, बंगलापुरा घाट आदि क्षेत्रों में वन्य प्राणी सुरक्षा के गश्ती कर चेकिंग की व वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए प्रचार प्रसार किया।