रेलवे की लापरवाही से नाले में गिरा छात्र, कोचिंग से लौटते वक्त हादसा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही से आज शाम एक बच्चा कोचिंग से लौटते वक्त नाले में गिर गया। न्यू यार्ड संतोषी माता मंदिर से लेकर मुक्तिधाम तक रेलवे ने बारिश का पानी निकालने जेसीबी मशीन से नाला खोदा था, उस नाले को आज तक पक्का नहीं किया।

रामनगर के रह वासियों ने उस नाले में पाइप डालकर रास्ता तो चालू कर दिया, साइड में खुला होने से आज कोचिंग से अपने घर लौटते वक्त उस नाले में आशीष पोनीकर नामक बालक सायकिल सहित गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे बमुश्किल नाले से निकाला, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

ये घटना रात में होती और साइकिल सवार बालक सिर के बल गिरता तो गंभीर हादसा हो सकता था। रेलवे अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर नाले को पक्का करनके सुरक्षित करना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!