इटारसी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) पर कन्या महाविद्यालय (Govt Girls College) में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय में चलित मॉडल, भाषण, पोस्टर निर्माण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। सर्वप्रथम प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि शासकीय एमजीएम काॅलेज से डाॅ व्ही के कृष्णा एसोसिएशन प्रोफेसर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान तथा आधुनिक वैज्ञानिक क्षेत्रों जैसे, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अंतरिक्ष विज्ञान, 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक इंजीनियरिंग, फ्लाइंग ऑब्जेक्टस में किये जाने वाले अनुसंधान से छात्राओं को अवगत कराया। सभी को विज्ञान के प्रति रुचि लेकर इसे बतौर अपने कॅरियर के रूप में चुनना चाइये जिससे हमारे देश के विकास में हमारी आनेवाली पीढ़ी अपना योगदान दे सके। प्राचार्य डाॅ आर एस मेहरा ने बताया कि आधुनिक समय में विज्ञान एवं वैज्ञानिक निरंतर लोक कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। कोविड.19 में वैक्सीन इस बात का प्रमाण है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजय आर्य ने बताया की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। विज्ञान से लोगो में गलत धारणा और अंधविश्वासों का विनाश होता है। विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। कार्यक्रम में 101 छात्राओं ने भाषण, निबंध, माॅडल, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान सचिव एवं संचालक शिरीष परसाई, श्री राम निवारिया, डाॅ कुमकुम जैन, डाॅ हरप्रीत रंधावा, अमित कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।