रैदास जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

रैदास जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College), में हिन्दी विभाग द्वारा ‘सामाजिक समरसता और संत साहित्य‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा ‘संत रविदास व्यक्तित्व और कृतित्व‘ शीर्षक पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में सात विद्यार्थियों ने निबंध प्रस्तुत किये। संगोष्ठी का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डाॅ. बी.सी. जोशी एवं अन्य उपस्थित प्राध्यापकों ने संत रैदास के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. के.जी. मिश्र ने बीज वक्तव्य देते हुये संत रैदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से जानकारी दी। डाॅ. विनीता अवस्थी ने रैदास की निर्गुण भक्ति को रेखांकित करते हुये उनके दार्शनिक विचारों पर प्रकाश डाला। डाॅ. नारायण राव अडलक ने सामाजिक समानता के संदर्भ में उनके विचारों की प्रासंगिकता बतायी। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुये डाॅ. बी.सी. जोशी ने कहा कि संत रैदास के उपदेश सामाजिक समानता के लिये आज भी प्रसंगिक हैं। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अंजना यादव ने तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. विनय गोखले ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!