भीलाखेड़ी में 65 लाख रुपये से बनेगा उप स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • रविवार को सरपंच एवं ग्रामीणों ने किया निर्माण कार्य का भूमिपूजन

इटारसी। ग्राम भीलाखेड़ी (Village Bhilakhedi) में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से उप स्वास्थ्य केन्द्र (Sub Health Center) का निर्माण किया जाएगा। रविवार को भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) ने 15 वें वित्त आयोग के तहत आबादी इलाकों में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों को मंजूरी दी है, इसमें स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा, आवासगृह, नलकूप खनन, दीवार निर्माण समेत अन्य काम कराए जाएंगे।

पंचायत सरपंच अखिलेश सिंह सोलंकी (Sarpanch Akhilesh Singh Solanki) ने बताया कि भीलाखेड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से आसपास के कई गांवों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण, स्वास्थ्य शिविर, महिला बाल विकास विभाग समेत अन्य योजनाएं एक ही छत के नीचे पूरी हो जाएंगी।

इस अवसर पर रूपेन्द्र सिंह सोलंकी, राजेश व्यास, अमर सिंह सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, जितेन्द्र मालवीय, अमित पवार, सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत, लाखन सिंह सोलंकी, राधेश्याम धुर्वे, चंद्रमोहन योगी, सभी पंच एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। भूमिपूजन पं. विनय व्यास ने कराया। यह भवन सर्व सुविधायुक्त रहेगा। परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों के आवास भी बनाए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!