इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने एक बार फिर गांजा (Ganja) जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग साढ़े छह किलो गांजा जब्त किया है, साथ ही आरोपी की मोटर सायकिल (Motorcycle), मोबाइल (Mobile) और नगदी सहित लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार (Sanjeev Pawar) ने बताया कि कीरतपुर (Kiratpur) में मास्टर ढाबे के सामने से पुलिस ने लखन उईके (Lakhan Uike) पिता शोभाराम (Shobharam), 25 वर्ष, निवासी मरियारपुरा को पकड़ा।
उसके पास से करीब 6.4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया जिसकी कीमत करीब 96 हजार रुपए है। 40 हजार रुपए कीमत की बाइक, पांच हजार का मोबाइल और 261 रुपए नगदी जब्त किये हैं।