ट्रैफिक जांच के दौरान इटारसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बस स्टैंड (Bus Stand) के पास ट्रैफिक चैकिंग (Traffic Checking) के दौरान सिटी पुलिस (City Police) को एक अंतर जिला मोटर सायकिल चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जांच के दौरान दो नाबालिगों को पकड़ा और बाइक के संबंध में कागजात पूछने पर यह चोरी की होने की जानकारी मिली। पूछताछ के बाद दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 16 मोटर सायकिल जब्त की गईं जिनकी कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए बतायी जा रही है।

आज यहां पुलिस थाने में एसडीओपी महेन्द्र सिंह (SDOP Mahendra Singh) और टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) ने बताया कि आचार संहिता के दौरान एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) और एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र (Additional SP Ashutosh Mishra) के मार्गदर्शन लगातार चैकिंग का काम चल रहा है। इसी दौरान बस स्टैंड परिसर इटारसी में आने जाने वालों को चैकिंग करते हुये थाना इटारसी को बड़ी सफलता मिली। इस दौरान अंतरजिला मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में उनकी निशादेही पर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गयी कुल 16 मोटर सायकल जिनकी कुल कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये है, जब्त की गई। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड परिसर इटारसी में चैकिंग के दौरान संदिग्धों की चैकिंग करते समय एक मोटर सायकल पर दो लोग बैठे मिले।

उनको चैक करने पर पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बैतूल जिले के होना बताया। संदेह होने पर उन दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, वे चिराग धोटे व कमलेश धुर्वे के साथ मिलकर आसपास के जिलों में मोटर सायकल चोरी करके बेचने का काम करते हैं। उनकी निशादेही पर डांडीवाड़ा रोड के किनारे, बैतूल बार्डर के पास स्थित पप्पू ढाबा के पीछे, जंगल में चोरी की गयी मोटर सायकलें इकठ्ठा करके बेचने की फिराक में रखना बताया।

उनकी निशादेही पर उक्त मोटर सायकल मौके से जब्त की गयी। मामले में चिराग धोटे पिता कुसना धोटे उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोरगांव, चिचोली जिला बैतूल, कमलेश धुर्वे पिता इमरु धुर्वे उम्र 25 साल निवासी ग्राम भयावाड़ी, थाना बैतूल कोतवाली एवं अन्य दो अपचारी बालक दोनों निवासी जिला बैतूल को गिरफ्तार किया है। इस सफलता में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक राधेश्याम पवार, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र, अबरार खान, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पंवार, जयप्रकाश पाठे, अंकित गौर, ट्रैफिक से आरक्षक विजय धुर्वे, दीपक की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!