एमजीएम कालेज की सुहानी राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयनित

एमजीएम कालेज की सुहानी राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयनित

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की स्वयं सेवक सुहानी उपाध्याय का चयन कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सहभागिता हेतु हुआ है।  

इस शिविर में सुहानी उपाध्याय 22 से 28 नवम्बर 2023 तक कर्नाटक में कर्नाटक विश्वविद्यालय पीजी सेंटर कोडीवाग में सहभागिता करेंगी। सुहानी उपाध्याय महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। सुहानी ग्राम सनखेड़ा, तहसील इटारसी निवासी विकास उपाध्याय की पुत्री है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए एक अच्छी उपलब्धि है।  छात्रा ने महाविद्यालय संसाधनों का उपयोग कर इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीरा यादव, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ. बस्सा सत्यनारायण, डॉ. दिनेश कुुमार आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: