इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की स्वयंसेवक सुहानी उपाध्याय ने कर्नाटक में राष्ट्रीय एकता शिविर में अपनी सहभागिता दी। यह कैंप 23 से 28 नवंबर तक कर्नाटक में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह महाविद्यालय के लिए विशेष उपलब्धि है।
इस शिविर में 10 से अधिक राज्यों ने अपने संस्कृति, नृत्य और संगीत के रूप में दिखाए। सुहानी ने एकल नृत्य से सभी का मन मोह लिया। यह शिविर कर्नाटक के विश्वविद्यालय पीजी सेंटर कोडीबाग में हुआ था। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता, राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी मीरा यादव, डॉ पीके अग्रवाल एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।