इटारसी होकर जाएगी कल से चलने वाली समर स्पेशल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गर्मियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे (Railway) हर वर्ष समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाता है।
अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर (Clear) करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus-Mau Junction- Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य 10-10 ट्रिप (Trip) साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), रानी कमलापति (Rani Kamalapati), बीना स्टेशन (Bina Station) पर हाल्ट (Halt) लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक प्रति गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर, 17.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 17.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 18.35 बजे रानी कमलापति, 21.55 बजे बीना और अगले दिन 12.45 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01052 मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल 2022 से 02 जुलाई 2022 तक प्रति शनिवार को मऊ जंक्शन स्टेशन से 05.45 बजे प्रस्थान कर, 19.35 बीना, 21.40 बजे रानी कमलापति, 23.00 बजे इटारसी और अगले दिन 12 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस एवं वाराणसी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!