spm hoshangabad

एसपीएम के अतिथि गृह में हुआ प्रदायकों का सम्मान

होशंगाबाद। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के दिशानिर्देश अनुसार स्वतंत्र भारत@75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर, एसपीएम कारखाना के अतिथि गृह में वेंडर्स मीट (प्रदायक सम्मेलन) का आयोजन सतर्कता समिति एवं क्रय विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से वेंडर मीट का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसपीएम का शीर्ष प्रबंधन एवं कई प्रदायक उपस्थित रहे और उनके द्वारा दिये गए सुझावों को प्रबंधन ने गंभीरता से सुना एवं त्वरित उनका निवारण किया।
प्रात: 11:30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कारखाने की महिला कर्मचारी अनिता बाल्मीकी, किरन गौर, शीला कुशवाहा ने सरस्वती वंदना गायी। मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेशपति तिवारी ने सभी प्रदायकों का सम्माान किया और उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों एवं प्रदायकों को ‘नागरिक सत्यनिष्ठा की शपथÓ दिलाई। क्रय विभाग के श्री गावस्कर एवं अन्य अधिकारियों ने पुष्प देकर संस्थान के वरिष्ठ विभागप्रमुखों का सम्मान किया।
एसपीएम प्रबंधन के अपर महाप्रबंधक विवेक ढाके, सतर्कता प्रबन्धक डॉ. जीएस जारेड़ा, एसपीएम के अधिकारी पार्थ प्रतिमदास, संजय गावस्कर, एसएस राठौर, गरजीत सिंह, मोहित राम कोर्राम एवं संदीप कुमार ने मीडिया प्रभारियों एवं प्रदायकों की समस्या, शिकायतों और सुझाव को गंभीरतापूर्वक सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। सतर्कता विभाग के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि सभी विके्रताओं के सुझावों को एसपीएम प्रबंधन द्वारा निराकरण हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के संचालन में क्रय विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नलिन पटेल एवं आशीष उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा।
अपराह्न 3 बजे से एसपीएम के प्रशासनिक कार्यालय के सभा कक्ष में निगम मुख्यालय द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय कुमार सिंह, उप-मुख्य सतर्कता अधिकारी सुनील तिवारी के निर्देशन में “Procurement Policies and SOP”विषय पर e-lecture का आयोजन किया। आयोजन मे समिति के प्रमोद कुमार दुबे, निहान सिद्दीकी, सविता धनवारे, महेश दुबे, गजेंद्र सेजकर, जयंत वरुडकर, सुमित राजपूत, रमेश सिंह, उपकार नांगल, आशीष अथिलकर, देवकी, अमित माछिया एवं अन्य समस्तर समिति सदस्यों ने योगदान दिया। शुक्रवार को शा. कन्या गृहविज्ञान महाविद्यालय में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!