इटारसी। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 20 जनवरी 2023 को इंदौर शहर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।
यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशन से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 08 रातें/ 09 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम एवं मदुरै के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।
इसके लिए यात्रियों को महज 15,500 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टेण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम / स्नान की सुविधा दी जाएगी।
स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन होगा।
यहां से कराएं बुकिंग
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस संबन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865
भोपाल- 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 9321901861
जबलपुर-0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862.