सोहागपुर/राजेश शुक्ला। ब्रह्मलीन पूज्य पाद मानस गुरु पंडित भागवत प्रसाद मुद्गल की जयंती के अवसर पर अध्यात्म एवं सनातन संस्कृति पुनरुत्थान मंडल द्वारा 13 जनवरी से 19 जनवरी तक सप्त दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित मनमोहन मुद्गल महाराज ने बताया 25 वें रजत जयंती वर्ष में श्री राम कथा का वाचन रामानंदाचार्य पीठ के धर्म सम्राट परम पूज्य स्वामी राम दिनेशाचार्य महाराज अयोध्या द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम शंभू दरबार पलाश परिसर में आयोजित होगा।