भगवान बिरसा मुंडा कॉलेज में मनायी स्वामी विवेकानंद जयंती

भगवान बिरसा मुंडा कॉलेज में मनायी स्वामी विवेकानंद जयंती

  • – राष्ट्रीय युवा दिवस का सीधा प्रसारण देखा गया

इटारसी। स्वामी विवेकानन्द जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय (Bhagwan Birsa Munda Government College) में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने सूर्यनमस्कार किया। सूर्य नमस्कर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे (Dr. Radha Ashish Pandey) ने कराया, साथ ही प्राणायाम में कपालभांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया जिसमें प्राचार्या श्रीमती कामधेनु पठोदिया (Mrs. Kamdhenu Pathodiya), समस्त प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा। स्वामी विवेकानंद के जयंती पर ऊपर महाविद्यालय में रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) एवं रेड रिबन क्लब (Red Ribbon Club) तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्पावधान में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का सिकल सेल एनीमिया टेस्ट कराया जिसमें स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा की टीम डॉ विवेक वर्मा (Dr. Vivek Verma) के नेतृत्व में महाविद्यालय में उपस्थित हुइ।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पठोदिया और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधा आशीष पांडे मौजूद रहे एवं समाज स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया। स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!