इटारसी। राज्य शासन ने प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का तबादला किया है इसमें इटारसी भी शामिल है इटारसी में अब टी प्रतीक राव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे।
नए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव वर्तमान में सहायक कलेक्टर देवास के पद पर कार्यरत थे आज जारी आदेश में उन्हें नर्मदा पुरम जिले के इटारसी का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बनाया गया है।