इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट पांच फिट से सुबह 11 बजे फिर 9 गेट कर दिये हैं जिनसे 72747 क्यूसेक (Cusack) पानी छोड़ा जा रहा है। कल सुबह 8 बजे पांच गेट पांच फिट खोले थे, जिन्हें दोपहर में 12 बजे बढ़ाकर 9 गेट पांच फिट और फिर शाम को 9 गेट सात फिट तक खोले गये थे। रात 1 बजे से जलस्तर 1160.10 फिट रहा। सुबह 7 बजे से 1160.20 हो गया जो सुबह 11 बजे तक बना है। बांध प्रबंधन (Dam Management) ने 11 बजे 9 गेट पांच फिट तक खोले हैं जिनसे 72747 क्यूसेक पानी छोड़ा रहा है। बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर सेठानी घाट पर आज सुबह 11 बजे 954.50 फिट पहुंच गया है।
तवा बांध का जलस्तर 1160.20 फिट पर है, जबकि कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में पिछले चौबीस घंटे में 26.20 मिमी वर्षा हुई है। बांध 82.66 फिट तक भर चुका है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 1166 फिट है। इस स्तर तक पहुंचने के लिए अभी छह फिट से कम पानी चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश होना है। 15 अगस्त तक बांध का जलस्तर 1160 फिट पर रखना है।
जिले में वर्षा की स्थिति
पिछले चौबीस घंटे में जिले में हर तहसील में वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक 54.8 मिमी वर्षा पचमढ़ी में दर्ज हुई है। इसके बाद 51 मिमी सिवनी मालवा में। पिपरिया में 33 मिमी, माखननगर में 24 मिमी, इटारसी में 23.6 मिमी, सोहागपुर में 23.4 मिमी, नर्मदापुरम में 21.2 मिमी और डोलरिया में 21.1 और बनखेड़ी में 20.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।