तवा बांध का गेट खुला, हो रहा इतना डिस्चार्ज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तवा बांध में पानी बढ़ने से आज सुबह 9 बजे बांध प्रबंधन ने एक गेट खोलकर पानी छोड़ने का निर्णय लिया।सुबह 9 बजे तवा बांध का एक गेट, 3 फीट तक खोला गया, जिससे 5357 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। ऊपर पहाड़ों पर हुई बारिश का असर बांध के जलस्तर पर देखा गया। वर्तमान में बांध का जलस्तर 1166.30 फीट दर्ज किया गया, जबकि 30 सितंबर तक बांध में 1166 फीट पानी रखना है। बांध में निर्धारित जलस्तर से 3 इंच ज्यादा पानी होने के बाद और आगामी दो-तीन दिनों में तेज बारिश होने की संभावनाओं को देखते हुए आज बांध से पानी छोड़ कर जलस्तर को मेंटेन किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!