टैक्सी एसोसिएशन ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मां नर्मदा टैक्सी एसोसिएशन (Maa Narmada Taxi Association) ने बस स्टैंड स्थित सुभाष पार्क (Subhash Park) में नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Subhashchandra Bose) की जयंती मनायी। मां नर्मदा टैक्सी एसोसिएशन (Maa Narmada Taxi Association) ने 30 वे वर्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) के साथ संगठन के सदस्यों ने सुभाष उद्यान में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाए और तिरंगा झंडा फहराया। मां नर्मदा टैक्सी एसोसिएशन के रंजीत यादव ने बताया कि पिछले करीब 30 सालों से शहर के बस स्टैंड परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर टैक्सी एसोसिएशन के आकाश यादव, शेखर यादव, अर्जुन ऊंटवाल, दिलीप देशमुख, महेंद्र राजपूत, बसंत श्रीवास्तव, जीतू पटेल, सुनील जायसवाल, शाहिद सहित बड़ी संख्या में सदस्य और आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!