इटारसी। नगर के समीप पथरोटा (Pathrota) निवासी एक व्यक्ति को एक शादी समारोह में चार लाख की चपत लगी है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) स्थित परमशी गार्डन (Paramshi Garden) में आयोजित विवाह समारोह में उनके मोबाइल (Mobile), जेवर और नगदी सहित चार लाख का माल अज्ञात ने चुरा लिया है।
देहात थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है। ग्राम पथरोटा के मोतीसिंह (Motisingh) पिता बलवीर सिंह राजपूत (Balveer Singh Rajput) 40 वर्ष ने देहात थाना नर्मदापुरम में शिकायत दर्ज करायी है कि परमश्री गार्डन में 21 जनवरी की शाम करीब 5 बजे यह घटना हुई है।
अज्ञात ने विवाह समारोह से उनका एक मोबाइल, 1 जोड़ी चांदी की पायल और नगदी सहित 4 लाख रुपए चोरी कर लिए हैं। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।