वर्धमान में शिक्षक पर्व मना, कार्यशाला, समूह परिचर्चा  

वर्धमान में शिक्षक पर्व मना, कार्यशाला, समूह परिचर्चा  

इटारसी। वर्धमान महाविद्यालय इटारसी (Vardhman Mahavidyalaya Itarsi) में शिक्षक पर्व के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।

इन गतिविधि में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। गतिविधि प्रभारियों द्वारा कार्यशाला, समूह परिचर्चा, पुस्तक पठन, भारतीय शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक के योगदान से संबंधित प्रदर्शनी, अनुप्रेरक शिक्षाप्रद फिल्म, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में शिक्षक की भूमिका एवं व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान-विषय विशेषज्ञ जीएस छाबड़ा ने किया।

उक्त गतिविधियों में  संस्था के विद्यार्थियों ने जिज्ञासा पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं सहभागी बने। संस्था के प्राचार्य डॉ. पीके पाटिल (Principal Dr. PK Patil) ने शिक्षक पर्व के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्था के संचालक प्रशांत जैन (Director of the organization Prashant Jain) ने पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Former President Bharat Ratna Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के आदर्शों को आत्मसात किए जाने पर बल देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!