शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता: डॉ शर्मा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शासकीय हाई स्कूल घाटली (Government High School Ghatli) से सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र दुबे के सेवा निवृत्ति के सम्मान समारोह (Retirement Award Ceremony) का आयोजन साईं कृष्णा रिसोर्ट में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma), विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर जनजाति कार्य जेपी यादव (Special guest Deputy Commissioner Tribal Affairs JP Yadav), पत्रकार प्रमोद पगारे, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण चंद्रकांता सिंह (Assistant Commissioner Tribal Welfare Chandrakanta Singh), बीईओ आशा मौर्य, रेत खदान मजदूर नेता भगवत शर्मा (Sand Mine Labor Leader Bhagwat Sharma), विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, उद्योगपति अशोक अग्रवाल उपस्थित थे।
स्वागत उद्धबोधन राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष राजेश चौरे ने, अभिनंदन पत्र का वाचन अनिता राठौर, भुवनेश्वर दुबे, बीके पटेल ने किया। राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा होशंगाबाद, शिक्षक कल्याण संगठन, नियमित शिक्षक संगठन होशंगाबाद एवं बैतूल जिला, शिक्षक संघ केसला ब्लॉक, बुंदेलखंडी जिझोतिया ब्राह्मण समाज इटारसी आदि संगठनों ने पुष्प हार पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर व श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं उपहार सामग्री भेंट कर राजेंद्र दुबे को सम्मानित किया। सुरेश कुमार चिमानिया ने सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षक राजेंद्र दुबे का जीवन परिचय दिया। शिक्षक राम आशीष पांडे ने विदाई गीत की प्रस्तुति दी। संचालन राज़कुमार दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कर्ष दुबे, रजत मिश्रा, नेहा मिश्रा, दीपक मिश्रा, मेघा मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!