माता पिता के बाद पहला स्थान शिक्षकों का : साहू

माता पिता के बाद पहला स्थान शिक्षकों का : साहू

ग्रीन प्वाइंट में इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी ने मनाया शिक्षक दिवस

इटारसी। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) द्वारा ग्रीन प्वाइंट मोंटेसरी हाउस ऑफ चिल्ड्रन एंड प्राइमरी स्कूल इटारसी (Green Point Montessori House Of Children And Primary School Itarsi) में श्रीमती नमिता शर्मा सहित 18 शिक्षिकाओं का सम्मान क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती सविता आर साहू द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सविता आर साहू ने कहा कि माता-पिता के बाद गुरुओं का स्थान प्रथम है। इनके द्वारा दी गई शिक्षा ही जीवन में काम पड़ती है। इसलिए शिक्षकों को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही समाज के निर्माता है।

ग्रीन प्वाइंट की प्रिंसिपल नमिता शर्मा (Principal Namita Sharma) ने कहा कि इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) द्वारा किए गए सम्मान से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और इससे प्रेरणा लेकर हम और अच्छा कार्य कर सकेंगे। वाइस प्रिंसिपल नाजमीन शेख ने क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मीना अग्रवाल, कुसुम तिवारी, संध्या सोनी, मीना मुरा वाला, नीलम खंडेलवाल, शीतल अरोरा, रेणु कोहली, मिनौती बनर्जी, सावित्री अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, मनजीत सीखी सुनीता चोरे,मनीषा साहू उपस्थित रहे तथा क्लब की ओर से सचिव मीना अग्रवाल ने सदस्यों और शाला परिवार का आभार व्यक्त किया।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!