शिक्षक संघ ने डीईओ और जेडी से भेंट कर दिया चार बिन्दुओं का ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Teachers union presented four point memorandum to DEO and JD

इटारसी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला नर्मदापुरम के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग नर्मदापुरम से सौजन्य भेंट कर शिक्षकीय समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु 4 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से विकासखंड सोहागपुर में सेवानिवृत शिक्षकों के जीपीएफ का भुगतान न होना, डीए की अंतर की राशि का भुगतान करना, परामर्श दात्री की बैठक आहूत करना एवं शिक्षकों का वेतन देरी से होना आदि समस्याएं रखी।

अधिकारी द्वय ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया एवं संगठन की मांग पर इसी माह अतिशीघ्र परामर्शदात्री की बैठक आहूत कर सभी संगठनों को आमंत्रित कर शिक्षकों की सभी प्रकार की जायज समस्याओं का हल करने की बात कही गयी।

ज्ञापन देने वालों में संभागीय अध्यक्ष विनोद मालवीय, जिला सचिव कोमलसिंह कुर्मी, जिला कोषाध्यक्ष मालकजी पटेल, जिला उपाध्यक्ष लखनसिंह राजपूत, नर्मदापुरम ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार साधराम, क्लस्टर संयोजक महेश कुमार रायकवार, मनोज शुक्ला, मखननगर से संतोष कुमार साहू, रमन गोस्वामी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!