इटारसी। अंतरराज्यीय वनमाफिया (Interstate forest mafia) को एसटीएफ, एसटीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सागौन तस्कर हरदा के कांकरिया निवासी गोकुल विश्नोई की होशंगाबाद वन विभाग को लंबे समय से तलाश थी। उस पर प्रदेश के कई जिलों के जंगलों से सागौन की तस्करी कर राजस्थान भेजने के मामले में वन विभाग (Forest Department) को तलाश थी।
मिली जानकारी के अनुसार एक प्रकरण में आरोपी को इटारसी न्यायालय में पेश किया जाकर रिमांड पर लिया जा रहा है। उसके विरुद्ध महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व राजस्थान में अलग-अलग तीन दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं। आरोपी ने होशंगाबाद, बैतूल,खंडवा, उज्जैन, देवास बुरहानपुर, सीहोर, हरदा के समीपवर्ती जंगलों में भारी मात्रा में सागौन की अवैध कटाई करवाकर सागौन को राजस्थान, जयपुर, जोधपुर, बासवाडा, भीलवाड़ा आदि में सागौन का परिवहन एव व्यापार किया गया था। हरदा जिले से 19 जनवरी 2021 को आरोपी को जिला बदर भी किया जा चुका है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इस अंतराज्यीय सागौन तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एव ईनाम देने की घोषणा भी की गई है।
पिछले वर्ष जनवरी से था फरार
गोकुल विश्नोई की तलाश वन विभाग को करीब एक वर्ष से थी। केसला के सहेली ढाबा के पास एक सागौन से भरे ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा था। यह लकड़ी बैतूल से जोधपुर ले जायी जा रही थी। बताया जाता है कि ट्रक के आगे निगरानी के लिए बोलेरो कार भी चल रही थी, जिसमें शंकर विश्नोई और गोकुल विश्नोई थे जो उस दौरान 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास बोलेरा छोड़कर जंगल के रास्ते भाग निकले थे। तब से वन विभाग को इसकी तलाश थी।