तेजज्ञान फाउंडेशन के ‘रजत जयंती ध्यान महोत्सव’ 24 नवंबर को

Post by: Rohit Nage

Tejgyan Foundation's 'Silver Jubilee Meditation Festival' on 24th November

इटारसी। ‘हैप्पी थॉट्स’ के नाम से पहचानी जाने वाली तेज ज्ञान ग्लोबल फाउंडेशन, एक आध्यात्मिक सेवाभावी संस्था, अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस विशेष अवसर पर, फाउंडेशन द्वारा 24 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे ईश्वर रेस्टोरेंट इटारसी में ‘रजत जयंती ध्यान महोत्सव’ (सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन) का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे। तेजज्ञान फाउंडेशन के संस्थापक ने ध्यान और आध्यात्मिकता के महत्व को समझाकर लाखों लोगों के जीवन में आनंद और शांति का संचार किया है। तेजज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजन यह महोत्सव ध्यान के माध्यम से विश्व में शांति और आनंद का प्रसार करने के उद्देश्य को एक नई दिशा देगा। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए फाउंडेशन सभी साधकों, ध्यान प्रेमियों और नागरिकों को उत्साह पूर्वक आमंत्रित किया है।

error: Content is protected !!