कई जिलों में सामान्य से अधिक रहा तापमान, 15 के बाद ठंडक की उम्मीदें

Post by: Rohit Nage

Relief from rain for two days, light rain will start from the third day.

इटारसी। मानसून की विदाई के बावजूद अभी तापमान में गिरावट की उम्मीदें कुछ दिन बाद पूरी हो सकेंगी। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) का मानना है कि अभी कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि 15 अक्टूबर को बाद तापमान में कमी और ठंडक होने की उम्मीद की जा रही है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा। भोपाल (Bhopal), रीवा (Rewa), जबलपुर (Jabalpur), शहडोल (Shahdol) एवं ग्वालियर (Gwalior) संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा जबकि शेष संभागों में सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान में भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा।

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दमोह में 38 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री इंदौर (Indore), खंडवा (Khandwa), उज्जैन (Ujjain), रीवा (Rewa), छिंदवाड़ा (Chhindwara), मजालखंड (Majalkhand) और बैतूल (Betul) में दर्ज किया गया।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!