धन्यवाद, इटारसी पुलिस…आज मनचलों की नहीं चली

इटारसी। सोशल मीडिया ग्रुप पर स्कूलों के आसपास छात्राओं से छेड़छाड़ जैसे गंभीर मसले पर चर्चा और चिंता के बाद इटारसी पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर न सिर्फ छात्राओं को सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया, बल्कि मनचलों के मंसूबे भी तोड़ दिये। स्कूल की छुट्टी के दौरान सारी छात्राओं के जाने और गेट पर ताला लगने के बाद ही पुलिस वहां से रवाना हुई।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पुरानी इटारसी कन्या शाला और शासकीय कन्या शाला सूरजगंज के आसपास छात्राओं से छेड़छाड़ के मसले पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और छुट्टी के पूर्व महिला हेल्प डेस्क ने स्कूल में पहुंचकर छात्राओं को सभी प्रकार की हिंसा, भेदभाव, महिला सशक्तिकरण, समग्र विकास जैसे मुद्दों के अलावा हेल्प लाइन नंबर 112, डायल-100, 1090 और 1098 की जानकारी दी।
CATEGORIES Action