राज्य स्तरीय जनजातीय स्टाफ लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा : पश्चिम क्षेत्र विजयी

मध्य क्षेत्र को 7 रन से पराजित किया

इटारसी। पहली राज्य स्तरीय जनजातीय स्टाफ लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा सहेली ग्राम के मिनी स्टेडियम मे शनिवार को प्रारम्भ हुईं। स्पर्धा के पहले मैच में पश्चिम क्षेत्र ( इंदौर संभाग) ने मेजबान मध्य क्षेत्र ( नर्मदापुरम संभाग ) को रोमांचक मैच मे 7 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम क्षेत्र ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बनाये। शिवम कुलमी ने 13 बॉल पर 30 रन की तेज पारी खेली। ओपनिंग बल्लेबाज रोबर्ट ने 24 रन बनाए। मध्य क्षेत्र की और से कमलेश धुर्वे, संदीप महाला, सुनील गौर, लवलेश आज़ाद और कपिल पटेल 1-1 विकेट लिया। 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य क्षेत्र निर्धारित 15 ओवर मे 7 विकेट खोकर 87 रन बना सकी। ओपनर बल्लेबाज संदीप महालाहा ने 29 तथा विकास उइके ने 19 रन का योगदान दिया।पश्चिम क्षेत्र की और से शिवम कुलमी ने 3 ओवर मे 6 रन देकर 2 विकेट, मनीष भूरिया तथा इमरान खान को भी 2,-2 विकेट मिले।
पश्चिम क्षेत्र के शिवम कुलमी को उनको हरफनमौला खेल के लिए संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य तथा मध्य क्षेत्र के कप्तान जेपी यादव ने प्लेयर ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी और पांच सौ रूपये नकद का पुरुस्कार प्रदान किया। स्पर्धा का शुभारम्भ मुख्यकार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा एक ओवर बल्लेबाजी करके किया।

दोनों टीम इस प्रकार थी

मध्य क्षेत्र – जेपी यादव( कप्तान ), योगेश कालभोर, संदीप महाला, वीर बहादुर सिंह, संदीप चौधरी, लवलेश आज़ाद, सुनील गौर, विकास उइके, कपिल पटेल, विकास धुर्वे,गौरव दुबे.

पश्चिम क्षेत्र – अमज़द खान( कप्तान,) इमरान खान रोबर्ट डेनियल, शिवम कुलमी,मनीष भूरिया,, गौरव चौहान,राजेंद्र टैगोर, खुमान सिंह, योगेश निनामा,नज़रू मैड़ा.

स्पर्धा के अंतिम दिन रविवार को दो मैच खेलें जायेंगे। पहला मैच पश्चिम क्षेत्र तथा दक्षिण क्षेत्र के बीच प्रातः 8.30 बजे से तथा दुसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से मध्य क्षेत्र तथा दक्षिण क्षेत्र के मध्य खेला जायेगा। समाप्ति पश्चात मैच पुरस्कार वितरण होगा।
इस मैचों मे प्रदर्शन के आधार पर जनजातीय कार्य विभाग की राज्य स्तरीय स्टाफ टीम का चयन किया जायेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!